Dividend क्या होता है ?

डिविडेंड का मतलब होता है की कंपनी के पास जब भी पैसा होता है तब कंपनी अपने निवेशकों को शेयर के हिसाब से पैसा देती है उसे Dividend कहा जाता है |

अब ये डिविडेंड हमेशा एक शेयर के बदले मिलता है | हर कंपनी को डिविडेंड देना जरुरी नहीं है ?

लेकिन अगर कंपनी के पास पैसा बहुत पड़ा हुआ है और कंपनी को भविष्य में उस पैसे की जरुरत नहीं होती है तब कंपनी डिविडेंड देती है |

मान लीजिये आपके पास किसी कंपनी के 100 शेयर है और कंपनी ने 5 रुपये डिविडेंड दिया हर एक शेयर के बदले तो आपको 100 share x Rs.5 per share=Rs.500 Dividend मिल जायेंगे|

Dividend कैसे मिलता है ?

कोई भी कंपनी डिविडेंड देने से पहले उसकी Record Date और Ex. Date Decide करती है| Dividend पाने के लिए आपको शेयर Ex. Date से पहले खरीदना पड़ेगा तभी आपको डिविडेंड मिलेंगा|

Dividend पाने के लिए आपको शेयर Ex. Date से पहले खरीदना पड़ेगा तभी आपको डिविडेंड मिलेंगा|

उसके बाद रिकॉर्ड डेट को एक लिस्ट बनती है उसमे जिस निवेशक नाम होंगा उनको डिविडेंड के लिए सेलेक्ट किया जाता है |

उसके बाद जब dividend आपके Bank Account में भेजा जायेगा |

Dividend पाने के लिए शेयर कब ख़रीदे ?

डिविडेंड पाने के लिए शेयर आपको रिकॉर्ड डेट से 2 दिन पहले मार्किट बंद होने से पहले आपको शेयर खरीदना होगा।