दुनिया की सबसे बड़ी डील हालही में अडानी ग्रुप द्वारा की गई है लगभग 9500 करोड़ की डील हुई है।

इस डील में इजराइल के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक हाइफा पोर्ट (Haifa Port ) ख़रीदा गया है। 

दरअसल इजराइल देश ने उनका हाइफा पोर्ट बेचने के लिए दुनियाभर से बोली लगवाने के लिए कहा था। 

और इस पर अडानी ग्रुप और गैडोट ने मिलकर लगभग 9500 करोड़ रूपए की बोली लगवाई थी

 और वो अडानी ग्रुप और हाइफा पोर्ट ने जीत ली है। 

इस डील से "अडानी ग्रुप और गैडोट" इजराइल देश में बंदरगाह से और ज्यादा कारोबार बढ़ा सकते है। 

यह डील अडानी ग्रुप और गैडोट ने की है 

इसका मतलब हाइफा पोर्ट पर 70 प्रतिशत अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी रहेंगी और 30 प्रतिशत गैडोट की हिस्सेदारी रहेंगी। 

यह ग्रुप 2054 तक इस बंदरगाह का कार्यभाल संभालेगा। 

इस डील से अडानी के Adani Ports Share में तेजी देखने को मिल सकती है।