हेलो दोस्तों आज हम एक Penny Stock के बारे में जानने वाले है की आपको वो Penny Stock खरीदना चाहिए या नहीं ?
सबसे पहले किसी भी शेयर को खरीदने से पहले आपको दो जानकारी देखना चाहिए ।
1.Fundamental Analysis
2.Technical Analysis
1.Fundamental Analysis–
Elegant Floriculture & Agrotech (India) Ltd इस कंपनी का Fundamental आपको उप्पर के Image देखने पर पता चलेगा की कपनी काम करती है Fresh Cut Flower Like Rose , Gerbera Carnation को Grow करना ,Exporter ,Supplier करना etc.
Fundamental के हिसाब से देखेंगे तो सबसे पहले Promoter Holding काफी काम है (7.55%)। दूसरी बात कंपनी के पास Free Cash Flow (-0.93Cr.) है। सबसे महत्वपूर्ण कंपनी का Net Profit Annualy (Rs.-0.45cr.) है ।
मतलब फंडामेंटल के हिसाब से देखेंगे तो कंपनी इतनी अच्छी नहीं है ।
2. Technical Analysis–
अब हम Elegant Floriculture & Agrotech (India) Ltd इस कंपनी का Technical Analysis करते है । अगर हम ऊपर का चार्ट देखेंगे तो हमें ये दिख रहा है की शेयर ने 3 बार Horizontal Trendline को break करने की कोशिश की थी लेकिन 4th Time Breakout भी किया और अच्छा Volume भी है ।
हालांकि कंपनी के fundamentals काफी ख़राब है लेकिन Technical के हिसाब से अच्छा Breakout हुआ है ।
Conclusion–
Elegant Floriculture & Agrotech (India) Ltd इस शेयर का Fundamental काफी ख़राब है लेकिन fundamental के हिसाब से Breakout with Good volume दिख रहा है।
इससे पहले भी हमने काफी शेयर देखे है जिनका fundamental कुछ भी ख़ास नहीं फिर भी वो Penny share Multibagger बन गये। जैसे की TTML भी है जिसने लोगो को करोड़पति बनाया होंगा ।
Important Notice-
Elegant Floriculture & Agrotech (India) Ltd इस share के बारे में एक Youtuber ने वीडियो भी बनाया और उस youtube channel पर सिर्फ इसी share के बारे में जानकारी दी है और उस youtuber ने उस video की advertising भी की है ।
इसका मतलब अगर वो एडवरटाइजिंग कर रहा है तो हो सकता है कुछ बड़े लोगो ने उस शेयर को काफी काम Price पर ख़रीदा हो और उनको मुनाफा कमाने के लिए वो शेयर के प्राइस को ऊपर ले जाने के लिए Advertising कर रहे हो जिससे हम उसमे फस जाये ।
इसलिए इस बात का ध्यान रहे की जल्द बाजी का कर बड़ा पैसा ऐसे शेयर में ना डाले , हो सके तो तो ऐसे शेयर से दूर रहे।