Gautam Adani announces Rs 65000 cr investment in Rajasthan!

Jaipur: भारत के अमीरो की लिस्ट में  आनेवाले गौतम अडानी ने शुक्रवार घोषणा की   

आनेवाले 5 से 7 वर्षो में 10 हजार MW की सौर ऊर्जा स्थापित करने और सीमेंट सयंत्र का विस्तार और जयपुर हवाई अड्डा 

इस कंपनी को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी की कंपनी अडानी पावर के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। 

के upgrading के लिए 65000 करोड़ की निवेश करने वाले है।

अडानी ग्रुप 10000 MW अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता जोड़ने के लिए 50000 karod रुपये का निवेश कर रहा है 

और अगर आपने अभी तक Demat Account नहीं खुलवाया है,तो आप Zerodha में खुलवा सकते है |

उसीके साथ अम्बुजा और ACC कंपनी के अधिग्रहण के बाद यह अपनी सीमेंट की क्षमता को दो गुना करने पर विचार कर रही है। 

सीमेंट का कारोबार दो गुना बढ़ने के लिए 7000 करोड़ रुपये निवेश करने वाले है।

आनेवाले 5 से 7 सालो में राजश्थान में 40000 डायरेक्ट  और इन डायरेक्ट जॉब्स उपलब्ध होंगे।