गौतम अडानी कर रहे है एक और बड़ी डील ,835 करोड़ रुपये की डील 

दुनिया के अमीर लिस्ट में शामिल गौतम अडानी अपने बिज़नेस को काफी तेजी के बढ़ा रहे है। 

हाल ही में उनकी कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड इकनोमिक जोन की सहायक कंपनी अडानी लोजिस्टिक्स ने मंगलवार को कहा, 

Gold Price Today: सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता,जाने क्या है अभी सोने की कीमत

Arrow

है की उसने आईसीडी (Inland Container Depot vapi ) को खरीदने के लिए नवकार कॉर्प के साथ समझौता किया है। 

यह सौदा लगभग 835 करोड़ रुपये में होगा। 

इस डील के बाद भविष्य में कंपनी की क्षमता बढ़ेगी। 

अडानी पोर्ट्स के सीईओ कारन अडानी ने कहा की इस अधिग्रहण से हमारी योजनाओ को ताकद मिलेंगी। 

साथ की ग्राहकों को डूर तो डूर सर्विस प्रदान करने के करीब हम पहुँच जायेंगे।