दोस्तों आज हम देखने वाले है एक ऐसा शेयर जिसकी कीमत 2.31 रूपए है और उसकी बुक वैल्यू 6 लाख 16 हजार 440 रूपए है।
मतलब ये शेयर अभी बेचने निक्काले तो इसकी एक शेयर की कीमत लगभग 6 लाख आ जाएगी।
यह शेयर कंपनी फाइनेंस और इंवेस्टमेंटके सेक्टर में काम करती है।
यह कंपनी एक शेयर के बदले 5002 रूपए कमाती है।
कंपनी के ऊपर कुछ भी कर्जा नहीं है।
इस कंपनी में खुद promoter की 75 प्रतिशत HOLDING है।
वही बची 25 प्रतिशत होल्डिंग पब्लिक के पास है और FII की HOLDING कुछ भी नहीं है।
मार्च 2022 में कंपनी ने 135 करोड़ का सेल किया था और उसे बनाने में सिर्फ 3 करोड़ खर्चा आया था।
इस कंपनी ने 2022 में 100 करोड़ का मुनाफा किया है।
इस कंपनी ने 2.95 प्रतिशत का stake Asian paints इस कंपनी में लिया हुआ है।
इस शेयर का नाम है Elcid Investment Ltd
शेयर के बारे में सभी चीजे काफी अच्छी है।
अगर आपको शेयर अच्छा लगे तो आप खुद का एनालिसिस करके इस शेयर में निवेश कर सकते है।
ऐसे ही शेयर के बारे में जानने के लिए
और जानकारी