राकेश झुनझुनवाला ने बेच दिए इस सरकारी कंपनी के शेयर , आपके पास तो नहीं यह शेयर 

राकेश झुनझुनवाला को भारत के वारेन बुफेट भी कहा जाता है। 

वो जिस भी शेयर में निवेश करते है काफी निवेशक उनको भी फॉलो करते है। 

हालही में राकेश झुनझुनवाला ने एक सरकारी कंपनी में से हिस्सेदारी कम की है। 

इस कंपनी का नाम NALCO है। 

31 मार्च 2022 तक, NACLO इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला के 2 करोड़ 50 लाख शेयर थे। 

लेकिन जून २०२२ में , NALCO कंपनी के शेयर धारको की लिस्ट से उनका नाम गायब था। 

नालको एक  सरकारी कंपनी है। 

इस कंपनी में promoter की 51 प्रतिशत होल्डिंग है। FII की 16 प्रतिशत होल्डिंग है। DII की 10 प्रतिशत होल्डिंग है।