हेलो दोस्तों आज हम देखने वाले है की आपको शेयर मार्किट में शुरुवात कैसे करनी है लेकिन सबसे पहले जानते है की शेयर मार्किट आखिर होता क्या है ? इस ब्लॉग मे मै आपको स्टॉक मार्किट में शुरुवात कैसे करनी है इसकी सभी जानकारी दे दूंगा तो चलिए शरुवात करते STOCK MARKET में शरुवात कैसे करे ?
Stock market क्या होता है ?
दोस्तों स्टॉक मार्किट एक Business है जिसमे आप पैसा लगाके जल्दी आमिर बन सकते है लेकिन जब भी जल्दी आमिर बनने का शब्द आता है तब एक रिस्क भी आती है इसलिए स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले स्टॉक मार्किट अच्छे तरीके से समझ लो तभी शेयर मार्किट से आप पैसा कमा सकते हो |
स्टॉक मार्किट में शुरुवात करने के लिए आपके पास एक Demat and Trading अकाउंट होना चाहिए ।
सबसे पहले जानते है Demat अकाउंट होता क्या है और वो कहा पर खोलना चाहिए ।
What is Demat & Trading Account?
देखिये ट्रेडिंग करने के लिए जो demat account होता है वो एक अच्छे ब्रोकर के पास खोलना चाहिए क्यों की आपका पैसा उस Demat Account में Safe रहना चाहिये और Brokarage bhi काम लगना चाहिये इसलिए मैंने निचे कुछ ब्रोकर बताये है उसपर जाकर आप एक अच्छा ब्रोकर चुन सकते है ।
Best Demat & Trading Account Broker in India 2021
No. | Broker Name | Account Open fees | Account Open Link |
1 | Zerodha kite | 300 | Click here |
2 | Angle Broker | Free | Click Here |
3 | 5 Pisa | Free | Click Here |
4 | Upstox | 500 | Click Here |
दोस्तों आपको जो ब्रोकर अच्छा लगेंगा उसपर क्लिक करके आप अकाउंट ओपन करे आपका अकाउंट जल्दी 1-2 दिन में ओपन हो जायेगा और आपके Gmail-ID पर यूजर नाम और पासवर्ड आ जायेगा ।
उसके बाद आपको मार्किट पैसा कैसे लगाना है ये महत्वपूर्ण है तो चलिए अब जानते है मार्किट में रियल मनी (Money) कैसे लगाना है ।
Stock Market कैसे सीखे ?
दोस्तों देखिये अब हमारा Demat & Trading अकाउंट तो हो गया है लेकिन अब हमें सीखना है stock market Basic
स्टॉक मार्किट सीखना बिलकुल आसान है | स्टॉक मार्किट में Basically 2 तरीके का Research किया जाता है ।
1.Fundamental Analysis
Fundamental Analysis में किसी शेयर का प्रॉफिट & लोस्स ,company की History चेक करते है , जिससे हमें पता चलता है की कंपनी भविष्य में क्या अच्छा परफॉरमेंस दे सकती है या नहीं इसलिए आपको कभी भी Long-term इन्वेस्टमेंट करते टाइम शेयर का Fundamental Analysis करना चाहिए |
फंडामेंटल एनालिसिस के Parameter मै आपको निचे बता दूंगा
- मार्किट कैपिटल
- EPS
- DEBT
- PE RATIO
- SALES GROWTH
- PROFIT GROWTH
- PROMOTER HOLDING
2.Technical Analysis
Technical Analysis से आपको पता चलेगा की स्टॉक में कब BUY या SELL करना है इसलिए किसी भी शेयर में BUY-SELL करने से पहले टेक्निकल एनालिसिस जरूर करना चाहिए ।
टेक्निकल Analysis करने के लिए बहुत सरे इंडिकेटर या सॉफ्टवेयर होते है इसलिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते है |कुछ इंडिकेटर मैं आपको निचे बता दूंगा ।
- RSI
- Moving AVERAGE
- Bollinger Bands
- ADX
- Volume
- Price Action
- Pivot Points Stadard
Share Market कितने प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जाती है ?
शेयर मार्किट में तीन प्रकार की इन्वेस्टमेंट होती है
DAY Trading
इसमें हम मार्किट चालू होने के बाद माल खरीदते है और मार्किट बंद होने से पहले बेच देते है इसे Day Trading कहा जाता है ।
Short Term Investment (Swing Trading)
इसमें आपने आज शेयर ख़रीदा तो आप उसे 1 week 1 month के बाद बेचते है उसे Short Term Trading (Swing Trading) कहते है ।
Long Term Investment
इसमें आज शेयर ख़रीदा तो आप उसे 1 साल 20 साल 25 साल के बाद बेच देते है ।
“दोस्तों मै आशा करता हु की मैंने इस ब्लॉग में स्टॉक मार्किट में एक नया आदमी कैसे शरुवात कर सकता है इसकी पूरी जानकारी दी है इसमें मैंने स्टॉक मार्किट के बेसिक Concept के साथ आप Demat & ट्रेडिंग अकाउंट कैसे ओपन कर सकते थे इसके बारे में बताया है उसी के साथ स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट कितनी प्रकार की होती है ये भी बताया है इसलिए आगे मै इसके बारे में डिटेल में जानकारी दूंगा और मुज़से कोई जानकारी चुटी हो तो वो भी जरूर निचे कमेंट करके बता दो मै जल्द ही आपकी मदत करूँगा ।”
धन्यवाद ।