Sunday, December 22, 2024
HomeStock MarketBasic KnowledgeIs it necessary to get graduated to trade in the stock market...

Is it necessary to get graduated to trade in the stock market or in Bitcoin?

Question: Is it necessary to get graduated to trade in the stock market or in Bitcoin?

Ans: No .

शेयर मार्किट में शुरुवात करने के लिए Educated होना जरुरी नहीं है परन्तु आपको शेयर मार्किट में trade  करने के लिए आपको Share Market का ज्ञान होना चाहिए ।

शेयर मार्किट में पैसा कमाना इतना आसान भी नहीं है जैसे लोग आपको बोलते है क्यों शेयर मार्किट समझ ने के लिए थोड़ा मुश्किल भी है लेकिन जिसको Interest  है उसे आसानी से समझ में आ जायेगा।

शेयर मार्किट में आप ट्रेड करना चाहते है तो मुझे लगता है आप सबसे पहले शेयर मार्किट को अच्छे तरीके से समझो। उसके बाद पुरे दुनिया का शेयर मार्किट कैसे काम करता है ? कोनसा शेयर इंडेक्स क्या परिणाम करता है शेयर मार्किट मैं ?

मुझे लगता है आप सबसे पहले बड़े बड़े निवेशक के बुक पढ़े । उस बुक में उन्होंने जो अनुभव बताया है उसे अच्छे तरीके से समझो । उसके बाद आप Decide करो की आपको किसमे काम करना है जैसे की ज्यादा दिनों के लिए पैसा लगाना है या एक दिन का ट्रेडिंग करना है ।

अब आपके मन में यह भी सवाल होंगे की शेयर मार्किट में Bitcoin क्या होता है ?

बिटकॉइन एक तरह का currency ही है ।लेकिन ये करेंसी आप किसी भी देश में उसे इस्तेमाल कर सकते है ।Bitcoin currency आप ऑनलाइन किसी भी देश में किसी को भी भेज सकते है जैसे हम ऑनलाइन पैसा भेजते है ।

अगर आपको बिटकॉइन में भी ट्रेडिंग करना है तो आपको बिटकॉइन के बारे में भी पूरी जानकारी रखनी पड़ेगी।

बिटकॉइन क्या होता है ? बिटकॉइन हम कहा कहा पर इस्तेमाल कर सकते है ।

जैसे ही आपको शेयर मार्किट में पूरी जानकारी आ जाएगी तब आप ट्रेडिंग कर सकते है शेयर मार्किट और बिटकॉइन में ।

तो दोस्तों मैं आशा करता हु जानकारी आपको समझ में आ गयी होंगी फिर भी आपके मन में Doubt होंगे तो आप कमेंट करे मैं और जानकारी देने का प्रयास करूँगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments