अगर किसी शेयर में 1 लाख रूपए निवेश करने पर आपको 9 करोड़ रूपए मिल जाये तो आप इसे क्या कहेंगे,शायद आप भी एहि कहेंगे की दिमाग की बत्ती जला दी है। जी है दोस्तों ऐसा ही एक शेयर है Havells india का।
Multibagger Share: शेयर बाजार की चाल कब किसे मालामाल कर दे कहा नहीं जा सकता।
एक नहीं कई ऐसे शेयर है जिसने निवेशकों को काफी काम समय में मालामाल कर दिया।
अगर आप भी ऐसे शेयर में इन्वेस्ट कर देते तो आज आप भी करोडो के मालिक होते।
लेकिन यदि आप यह सोच रहे है की आप को अब देर हो चुकी है तो आप यह गलत सोच रहे हो।
आज भी कई शेयर है जो निवेश करने के लिए अच्छे है तो आप अपने इन्वेस्टर एक्सपर्ट की सलाह से उसमे निवेश कर सकते है।
आज हम आपको ऐसे ही एक शेयर के बारे में बताने वाले है जिसने निवेशकों का पैसा 900 गुना किया है।
शेयर का नाम है Havells India
यह share electrical sector का है।
इस शेयर ने 9000 प्रतिशत रिटर्न्स देने में कामयाब हुआ है।
इस शेयर ने 1.37 रूपए से 1217 रूपए तक शेयर ऊपर गया था।